*अनोखा एहसास*
जीवन है तीन बातों पे आधारित ,
आस एहसास और संग विश्वास ।
जीवन के मूल मंत्र को समझना ,
कहलाता यह अनोखा एहसास ।।
मन में पहले निज एहसास कर ,
दूजे दूसरे पर भी तू विश्वास कर ।
जिसको कर सकें जीवन धार्य ,
वही दूसरों से भी तू आस कर ।।
सब कहते घोर कलियुग आ गया ,
हर मानव पर कलियुग छा गया ।
मैं कहता कलियुग आया कैसे ,
मैं और आप कलियुग बुला गया ।।
कर लें मन में एहसास अनोखा ,
फिर मन में विश्वास भी जगा लें ।
पहुँच सकते हैं उच्च शिखर तक ,
मन में दृढ़ जो आश भी भगा लें ।।
जीवन का सुंदर एहसास अनोखा ,
जीवन का सुंदर हो विश्वास अनोखा ।
सबको मिले सुंदर आस अनोखा ,
अपना भी जीवन बन जाए काश अनोखा ।।
Seema Priyadarshini sahay
10-Feb-2022 05:37 PM
बहुत खूब
Reply
Swati chourasia
10-Feb-2022 12:33 PM
Very beautiful 👌
Reply